गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी किया गया योग शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
योग के रंग और उत्साह गिरिडीह के कई शिक्षण संस्थान भी रंगे दिखे। औद्योगिक क्षेत्र के भोरणडीहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर का नेत्तृव स्कूल की प्राचार्य नमिता तिवारी कर रही थी। तो योग शिविर में स्कूल के निदेशक बलविंदर सिंह सलूजा उर्फ ऋषि, स्कूल प्रबंधक गुंजन कुमार ने भी हिस्सा लिया। शिविर में मौजूद योग प्रशिक्षक ने मौके पर स्कूली छात्रों के साथ सामूहिक योग किया। तो अनुलोम-विलोम के साथ प्राणायाम और कपालभांति, वज्रासान समेत कई आसन के दौरान स्कूल के छात्रों में उत्साह दिखा। कमोवेश, योग के आसनों को कराने के क्रम में योग प्रशिक्षक ने शिक्षक और छात्रों को एक-एक योग क्रिया से होने वाले फायदों से भी अवगत कराया। अनुलोम-विलोम से पेट और छाती को होने वाले फायदे छात्रों को बताएं गए। तो कपालभाति से भी पेट के होने वाले फायदे बताएं गए। मौके पर स्कूल के कई और शिक्षकों के साथ छात्रों और शिक्षकेतर कर्मियों ने भी योग शिविर में हिस्सा लिया।