सड़क क्रास करने के दौरान वृद्ध महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर
- इलाज के लिए चिकित्सकों ने किया रेफर, धनबाद जाने के क्रम में हुई मौत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिंघो मुख्य सड़क पर सड़क क्रॉस करने के दौरान टेम्पु से धक्का लगने से 60 वर्ष की एक वृद्ध महिला अझोला देवी की इलाज कराने ले जाने के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
बताया जाता है कि सोमवार शाम को आझोला देवी गुमगी बाजार से गाड़ी पकड़ कर अपने घर सिंघो पहुंच कर गाड़ी से उतर कर रोड क्रॉस कर रही थी। इसी बीच अचानक तेज रफ्तार गांवा से आ रही टेम्पु ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिससे ग्रामीणों की सहयोग से टेम्पो को पीछा कर पकड़ लिया। लेकिन चकमा देकर ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
इधर परिजनों ने महिला की इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज की पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की माध्यम से गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जहां गिरिडीह से भी धनबाद के लिए रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के क्रम रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दी। तिसरी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल से टेम्पू को अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़ाए गए टेम्पू में नंबर प्लेट नही लगा हुआ है। शव को पोष्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर भेजा गया।