करंट लगने से घायल लंगूर की हुई मौत, लोगों ने विधिपूर्वक किया दाह संस्कार
- दस दिन पहले लगा था लंगूर को करंट, स्थानीय लोग करा रहे थे इलाज
गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरियारपुर गाँव में बिजली तार की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल लंगूर की घटना के दस दिनों बाद मौत हो गई। घटना से मर्माहत हिंदू धर्म प्रेमियों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। बताया जाता है की दस दिन पूर्व एक लंगूर बरियारपुर गाँव में आया था जो बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया था। सांसद प्रतिनिधि हेमराज साव व स्थानीय लोगों के सहयोग से लंगूर का प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन दस दिनों तक इलाज होने के बाद कल देर रात में लंगूर की मौत हो गई। सोमवार को पूरे रीति रिवाज के साथ स्थानीय लोगों ने अंतिम यात्रा निकाली और बरियारपुर मंदिर के समीप अंतिम संस्कार किया। बताया गया उक्त स्थल पर उनका मंदिर बनाया जाएगा।
Please follow and like us: