तिसरी प्रखंड के राजकुमार यादव प्रमुख व बैजू मरांडी बने उपप्रमुख
- एसडीओ धीरेंद्र सिंह एवं बीडीओ ने दिलाई शपथ, समर्थकों ने निकाली रैली
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के ब्लॉक सभागार में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रमुख और उप प्रमुख सदस्यों को पद की एसडीओ धीरेंद्र सिंह एवं बीडीओ संतोष प्रजापति ने शपथ दिलाई। मौके पर सीओ असीम बाडा मौजूद थे।
बता दें कि प्रमुख पद के लिए राजकुमार यादव और गोपी रविदास उम्मीदवार थे। वहीं उपप्रमुख पद के लिए लालू यादव तथा बैजू मरांडी ने नामांकन किया था। तिसरी सभागार में हुये मतदान में राजकुमार यादव 14 वोट तथा गोपी रविदास को 4 मत मिले। वहीं उपप्रमुख से बैजू मरांडी को 15 वोट तथा लालू यादव को 3 वोट प्राप्त हुये। एसडीओ ने गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के नव निर्वाचित प्रमुख राजकुमार यादव एवं उपप्रमुख बैजू मरांडी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही खोरीमहुआ पदाधिकारी द्वारा नव निर्वाचित प्रमुख और उपप्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के बाद समर्थकांे ने प्रमुख और उपप्रमुख का जमकर स्वागत करते हुए तिसरी गांधी मैदान होते हुए तिसरी चौक तक रैली निकाला। समाजसेवी निरंजन राय ने प्रमुख व उपप्रमुख को माला पहनाकर बधाई दी।




