गिरिडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों का तांडव जारी
- एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को दे रहे है अंजाम
- शहर में अपराधी अब दे रहे है फिल्मी स्टाइल में छीनतई की घटना को अंजाम
- सीसीटीवी कैद हुआ घटना का पूरा दृश्य कैद
गिरिडीह। नगर थाना पुलिस के लाख चौकसी के बाद भी गिरिडीह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों को तांडव जारी है। दिन दहाड़े अपराधी एक के बाद एक चोरी और छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे है। गुरुवार को जहां शहरी क्षेत्र के ही सिरसिया ने दिन दहाड़े दो घ घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिछले 24 घंटे के भीतर छीनतई की दो घटना ने नगर थाना पुलिस के होश उड़ा दिया है। छीनतई की दोनों घटना एक समान है अंतर सिर्फ इतना है की वक्त अलग-अलग है। लेकिन दोनांे ही घटना दिनदहाड़े अपराधियो ने अंजाम दिया और वह भी व्यस्त समय में, और फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया। दोनो ही घटना को अपराधियो ने किस प्रकार अंजाम दिया, इसका पूरा दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ।

शुक्रवार की सुबह ही वार्ड पार्षद सुमित कुमार की मां से तीन अपराधियो ने फिल्मी स्टाइल में हाथ से सोने का कंगन निकाला और बाइक से फरार हो गए। शुक्रवार सुबह की यह घटना शहर के मकतपुर चौक के समीप हुई। पार्षद सुमित की मां चौक से मकतपुर रोड की तरफ बढ़ती है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक अपराधी वार्ड पार्षद की मां को चौक के समीप टोंकता है और उनसे बात करते दोनो मकतपुर रोड की तरफ बढ़ने लगते है। दोनो ही चौक के समीप पंचमंदिर की गली में घुस जाते है। कुछ ही पलों में वार्ड पार्षद सुमित की मां गली से पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगाती हुई निकलती है। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही तीनो बाइक सवार अपराधी तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो जाते है। जबकि मकतपुर रोड में उस वक्त लोगो का आना जाना लगा हुआ था, और कई लोग दुकान खोलने के लिए पहुंचे ही थे। इस दौरान जब स्थानीय लोग वहा पहुंचे, और पूरा माजरा सुना, तो हैरान रह गए।
वहीं दूसरी घटना मकतपुर सब्जी मार्केट में गुरुवार दोपहर को हुई थी। जब दो अज्ञात अपराधी चिरयाघाट रोड निवासी उपेंद्र प्रसाद बरनवाल को डॉक्टर लाइन रोड में रुकने का इशारा करते हुए सब्जी मार्केट ले गए। उपेंद्र बरनवाल उस वक्त स्कूटी से मकतपुर रोड के ट्रैफिक थाना के समीप अपने दुकान जा रहे थे, की तीनो ने उपेंद्र बरनवाल को टोंका और इशारा करते हुए सब्जी मार्केट के भीतर ले गए और खुद को पुलिस वाला बताते हुए उपेंद्र बरनवाल से उनके हाथ की उंगली में पहने अंगूठी को जबरन निकाल लिया।
बहरहाल, शहर में पिछले 24 घंटे के भीतर व्यस्त समय में हुए छीनतई की घटना ने लोगों को भयभीत कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा इन मामलों में अब तक कोई सार्थक पहल नही की गई है।




