विपक्ष मोदी सरकार के आठ साल का हिसाब मांगने के बजाय देश में हो रहे परिवर्तन को देखे : अन्नपूर्णा देवी
- गिरिडीह के नगर भवन में केंद्रीय मंत्री ने किया लाभुको के बीच केंद्रीय योजनाओं की बौछार
- कार्यक्रम में पहुंचकर पोषण सखियों ने किया केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गिरिडीह। केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े परिसंप्तियो का वितरण और लाभुको से संवाद कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नगर भवन में कहा की आठ साल के कार्यकाल का हिसाब अगर विपक्ष मांगता है तो विपक्ष को देखना चाहिए की देश में परिवर्तन किस प्रकार के हो रहे है। एक एक योजनाएं लोगो तक पहुंचे, इसके लिए पीएम मोदी खुद भी चिंतित है और उसी के अनुसार प्लानिंग करते है। कहा कि आज जब गिरिडीह में केंद्र सरकार के योजनाओं और परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है तो यह भी पीएम मोदी के दूरदर्शी नीति के कारण संभव हुआ है। कहा कि 21 जून को पीएम मोदी शिमला से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 11वीं क़िस्त जारी करेंगे और यह भी देश के किसानो के लिए गर्व की बात होगी।

कार्यक्रम को जमुआ विधायक केदार हाजरा, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई पार्टी और जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। हालाकि, केंद्र सरकार के इस महत्पूर्ण योजनाओं से जुड़े इस कार्यक्रम के दौरान जिले की पोषण सखियों ने स्थाईकरण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए, और कहा की दोनो सरकार ही पोषण सखियों के मामले में ज्यादती कर रही है। दोनो सरकारों को पोषण सखियों से जुड़े मामले में कोई जिम्मेवारी नही उठा रही है। जबकि पोषण सखियों ने कोरोना काल के दौरान लोगों तक जान जोखिम में डाल कर सेवा से जुड़ी थी।

इस बीच कार्यक्रम में जेएसपीएलएस द्वारा 544 महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच आठ लाख 92 हजार का चेक वितरण किया गया। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत ही छः लाभार्थियों के बीच गोल्डन कार्ड और छः लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जबकि कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा कई फुटपाथी दुकानदारों के बीच वेंडिंग जोन का चाभी वितरण किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा कई एएनएम को नियुक्ति पत्र भी वितरण किया। जबकि चार किसानो के बीच 50 फीसदी अनुदान पर ही बीज भी उपलब्ध कराए गए।

इस दौरान नगर भवन में अलग-अलग बैंकों और कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। कार्यक्रम में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एएसपी हरीश बिन जमा, सदर एसडीएम विशाल दीप खलको, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा और उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी समेत कई अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले से आए लाभुक भी शामिल हुए।