LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराँचीराज्य

झारखंड में बढी राजनीतिक उथल पुथल, कांग्रेस के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

  • राज्यसभा चुनाव को लेकर झामुमो द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने से नाराज है कांग्रेसी
  • सीएम हेंमत सोरेन से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

रांची। राज्यसभा चुनाव को लेकर झामुमो द्वारा कांग्रेस को दरकिनार कर झामुमो नेत्री माहुआ माझी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद झारखंड में राजनीतिक तपिश बढ़ गई है। दिल्ली में समझौते की बात नहीं हो पाने के बाद हेमंत सोरेन की ओर से प्रत्याशी की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेस के सभी नेता नाराज हो गए हैं। मंगलवार को जहां एक ओर झामुमो प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर रही थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बंद कमरे में आपने एक-एक विधायकों से फीडबैक ले रहे थे। देर शाम तक चले बैठक के दौरान कांग्रेस के सभी विधायकों ने एक सुर में हेमंत सरकार में शामिल सभी कांग्रेस के मंत्री इस्तीफा देने की बात कही।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस हेमंत सरकार को अब सिर्फ बाहर से समर्थन दे सकते हैं। वहीं कांग्रेस विधायको का मतंव्य जानने के बाद देर शाम को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के लिए पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी साथ थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons