LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जड़ी-बूटी दिवस के रूप मनाई गई आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

  • एसएसभीएम और जीडी बगड़िया बीएड कॉलेज में हुआ कार्यक्रम, छात्रों को दी गई जड़ी बुटी के बाबत जानकारी

स्लग: पतंजली परिवार की ओर से शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ प्राकृतिक प्रदत जड़ी बूटियों का उपयोग कर शरीर को स्वस्थ बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करना है।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पतंजली के जिला युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, सदस्य दयानंद जायसवाल एवं सपना राय ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे एवं जड़ी बूटियों के सेवन के फायदे के बारे में जानकारी दी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण ने बचपन से ही आयुर्वेद केंद्र के जरिए पारंपरिक आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इनके मार्गदर्शन में सैकड़ों वैज्ञानिक विभिन्न रोगों के निदान के लिए अनुसंधान कर रहे हैं।

वहीं जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज में आयोजित जड़ी बूटी दिवस समारोह में पतंजलि परिवार जिला प्रभारी नवीन कांत, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, पुष्पा शक्ति, सपना रॉय, अंबर प्रसाद, रेखा देवी एवं योग शिक्षिका सोनी कुमारी सहित कई लोग शामिल हुए और प्रशिक्षुओं को जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में तुलसी, एलोवेरा, नीम, गिलोय, पत्थरचट्टा सहित अन्य औषधीय पौधे लगाए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons