अभ्रकनगरी में बिजली कटौती से मचा त्राहिमाम
- नाराज लोग सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं भडास
- 24 घंटे में 4 से 5 घंटे हो रही है बिजली की आपूर्ति,
- बिजली कटोती से पेयजल आपूर्ति भी हो रही है प्रभावित
कुलदीप कुमार
कोडरमा। तपती गर्मी और उमस के कारण छुट रहे पसीने से फिलहाल निजात की उम्मीद नहीं है। गुरूवार को सुबह में उमडते बादल और धूप छाँव दिन ग्यारह बजे तक बनी रही उसके बाद फिर सूर्य की किरणों ने राहगिरों को तीखी धूप ने पैदल चलना मुश्किल कर दिय। स्थिति यह है कि न घर में चौन मिल रही है न सडकों और गली मुहल्लों में आराम मिल रही है। बिजली की खराब आपूर्ति के कारण लोग दिन के साथ-साथ रात को भी जागकर बिताने को मजबूर हैं। उपर से 19 मई को केटीपीएस और झारखंड विद्युत बोर्ड की संयुक्त जुगलबंदी ने गर्म हवा का एहसास दिन भर कराया।
गुरुवार की सुबह से सामाचार लिखे जाने तक एक से दो घंटे तक ही बिजली आपूर्ति झुमरी तिलैया के विभिन्न इलाकों में रही। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से गृहणियों को खाना बनाने में परेशानी हुई वहीं व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इन दिनों कुछ स्कूलों को छोडकर कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो चुकी है और बच्चे घरों में होमवर्क के साथ साथ विभिन्न समर कैम्पों में विद्युत नहीं रहने की वजह से गेमों से भी वंचित रह रहे हैं। घरों के इनवर्टर और मोबाइल भी जवाब दे रहे हैं। इधर कोडरमा जिले से लागातार हो रही बिजली कटौती से लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भडास विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों पर निकाल रहे हैं।
नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम, भाजपा के रोहित जयसवाल, आजसु के अमित कुमार, व्यवसायी कुलदीप कुमार के अलावा कई लोगों ने बिजली कटौती पर अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पावर कट से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। अंधेरा कायम है सांसद विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जनता कोश रही है। बताते चलें कि कोडरमा जिला में डीवीसी का केटीपीएस से एक हजार यूनिट पावर की सप्लाई झारखंड के विभिन्न इलाकों में ग्रिड के जरिये उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन यहाँ यह मुहावरा सटीक बैठता है कि चिराग तले अंधेरा जो देखने को मिल रहा है।
झारखंड में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी सडकों पर उतरकर कोई आंदोलन नहीं कर रहा है और जनता जनार्दन सोशल मीडिया पर भड़ास निकालकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इधर जिले के मरकच्चो, डोमचांच ओर सतगांवा में गांव की सरकार के लिए वोटिंग करने पहुंचे मतदाता और पोलिंग एजेंट व मतदान कर्मी भी बिजली कटौती की वजह से दिनभर बेहाल रहे।
क्या कहते हैं विधुत विभाग के ईई
झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के कोडरमा जिला के कार्यपालक अभियंता मनोज सिंह ने बताया कि गुरुवार को केटीपीएस में गडबडी आई है। इस वजह से पावर कट कर बिजली आपूर्ति की जा रही है। बताया कि झुमरी तिलैया शहर को 25 एमभीए और जिले के विभिन्न इलाकों में 38 एमभीए विधुत आपूर्ति डीभीसी उपलब्ध करा रहा है और गर्मी की वजह से लोड बढने के कारण विद्युत व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा रहा है।