पागल कुत्ते ने बच्चे और युवक को काटकर किया जख्मी
- प्राथमिक उपचार के बाद दी गई एंटी रेबीज सुई
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत अमतरो पंचायत के ओड़पोडो में एक बच्चे और अहराय में एक युवक को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय चन्द्रिका राय पिता बद्री राय और ओड़पोडो निवासी 12 वर्षीय दिनेश कुमार पिता कुलदेव राय को शनिवार सुबह घर के बाहर अचानक कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने गावां सीएचसी लेकर पहुँचे जंहा प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गावां प्रखण्ड में आवारा कुत्ते का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे आये दिन आवारा पागल कुत्तों का शिकार यहां के लोग बनते हैं।
Please follow and like us: