LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी दल रवाना

  • चुनाव में सभी कर्मचारी व अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी होकर करें कार्य: उपायुक्त
  • चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रशिक्षण की बातों को रखें याद: उप विकास आयुक्त
  • 542 मतदान केन्द्रों पर द्वितीय चरण का होगा मतदान

कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान व बागीटांड़ स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में रवाना किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए 19 मई को मतदान होना है।
मौके पर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सभी चुनाव आयोग के गाइड लाइन का पालन करें। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि द्वितीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी होकर कार्य करेंगें। सभी को बैलेट बॉक्स को सील करने, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है, जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो समय-समय पर आप सभी से फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंते रहेंगे। इसके अलावे उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से बैलेट बॉक्स को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते मे बिना वजह के ना रुके। प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुंच कर ही रुके। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें, ताकि गर्मी की वजह से डिहाईड्रेशन के शिकार होने से खुद को बचा सकें। सभी की स्वास्थ्य हेतु चिकित्सकों की टीम के अलावा सभी प्रखण्डों में स्वास्थ्य व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम किया गया है।

द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सतगावां प्रखण्ड अन्तर्गत 152 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही डोमचांच प्रखण्ड अन्तर्गत 202 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं मरकच्चो प्रखण्ड अन्तर्गत 188 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण के मतदान को लेकर इस प्रकार कुल 542 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons