भीषण गर्मी को देखते हुए प्रेरणा शाखा ने किया अस्थाई अमृतधारा की शुरूआत
- शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाये गए 15 अस्थाई अमृतधारा
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए 15 अस्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया गया। रविवार को शहर के बड़ा चौक (अग्रसेन चौक) में इसका विधिवत् उद्घाटन किया गया। बतौर अतिथि बचपन स्कूल की डायरेक्टर सह कार्मेल स्कूल की शिक्षिका राखी झुनझुनवाला और पूर्व प्रांतीय नारी चेतना संयोजिका कविता राजगढ़िया ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर अमृतधारा का लोकार्पण किया गया।
मौके पर प्रेरणा शाखा की पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा हमेशा से सामाजिक कार्यक्रम करती आई है और आगे भी अपने दायित्व का निर्वाह करती रहेगी। कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को आवागमण के दौरान पेयजल की समस्या होती है। जिसे देखते हुए ही शाखा की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अस्थाई अमृतधारा की शुरूआत की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, कार्यक्रम कन्वीनर संगीता अग्रवाल, अंशु केडिया, आभा जालान इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।