LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंसस की बैठक में बगैर काम कराए मेटेरियल का निकाल लिया पैसा का उठा मुद्दा

  • योजना निर्माण के दौरान बोर्ड नहीं लगाने पर काटा जायेगा पैसा: बीडीओ

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी प्रमुख ललिता देवी व प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति उपस्थित थे। बैठक में वर्ष 2022-23 के वित्तीय आवंटन राशि को विकास कार्यों में कैसे खर्च किया जाए, इसकी समीक्षा की गई। वहीं बगैर टेंडर का बालू में जीएसटी जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान कार्यकारी उपप्रमुख नवीन यादव ने पशुसेड निर्माण के बाद लाभुकों द्वारा बोर्ड नहीं लगाने के मामले को भी उठाया और बीडीओ से जांच की मांग की।

बीडीओ ने कहा कि पशुसेड योजना निर्माण के दौरान बोर्ड नहीं लगाने पर उनका पैसा काट लिया जाएगा। बैठक में किसानों के कूप निर्माण में मटेरियल राशि की भुगतान नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई गई व शीघ्र ही भुगतान कराने की मांग की गई। बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर पर पैसा लेकर दो तीन पंचायत में ही मटेरियल राशि भुगतान कराने का भी आरोप लगाया गया। इसके अलावा गावां बढई टोला में दोनों पंचायत समिति द्वारा नाली निर्माण पर सहमति जताई गई।

बैठक में उपप्रमुख नवीन यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीपीआरओ संजय कुमार, श्रीराम यादव, ग्राम प्रधान अरूपा देवी, पंसस सदस्य अरविंद गुप्ता, अनिल राम, भरत यादव, जय प्रसाद, शब्दर अली समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons