LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

मालवाहक वाहनों को लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटा गया वाहन भी बरामद

गिरिडीहः
बुकिंग का लालच देकर मालवाहक वाहनों को लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग के ईचाक थाना के दरिया गांव निवासी कुलदीप मेहता और चतरा के सिमरिया थाना के तपशा गांव निवासी वीरेन्द्र पांडेय है। जबकि नगर थाना पुलिस ने लूटे गए मालवाहक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को भी कुलदीप मेहता के पास से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। वैसे दो अपराधी अपराधी संतोष राम और एक अन्य अब भी फरार है। चारों ने मिलकर बीतें 14 फरवरी को गिरिडीह बस पड़ाव से एक बोलेरो पिकअप वैन को लूटा था। वाहन मालिक श्मसुद्दीन को झांसे में रखकर तीनों ने लूटकांड को अंजाम दिया। घटना के दिन ही भुक्तभोगी वाहन मालिक सह चालक श्मसुद्दीन ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी। इसी क्रम में बीतें शनिवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी।
नगर थाना पुलिस को मिले सफलता के दुसरे दिन प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा और पुलिस निरीक्षक रामनारायण चाौधरी ने पूरे मामले की जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि वीरेन्द्र पांडेय के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटे गए बोलेरो पिकअप वैन को हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के नगवा टोल प्लाॅजा के समीप से बरामद किया। जिस वक्त बोलेरो पिकअप वैन को बरामद किया गया। उस वक्त उसका इस्तेमाल यही कुलदीप मेहता ही कर रहा था। डीएसपी और पुलिस निरीक्षक ने यह भी बताया कि फरार अपराधी संतोष राम के साथ कुलदीप और वीरेन्द्र पांडेय इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर मालवाहक वाहन को बुकिंग कर उसे लूटते थे। क्योंकि शनिवार को वीरेन्द्र पांडेय बाईक से इसी तरह एक मालवाहक को लूटने की प्लानिंग कर बगोदर थाना इलाके में पहुंचा है। पुलिस को भनक लगते ही थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी के नेत्तृव में टीम का गठन कर बगोदर में छापेमारी कर वीरेन्द्र पांडेय को दबोचा गया। इस दौरान पूछताछ में अपराधी वीरेन्द्र पांडेय ने सब कुछ कबूला। और वीरेन्द्र के निशानदेही पर पुलिस ने हजारीबाग में छापेमारी कर लूटे गए बोलेरो को बरामद करने के साथ कुलदीप मेहता को गिरफ्तार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि बस पड़ाव से जिस श्मसुद्दीन के बोलेरो पिकअप वैन को उसे झांसे में रखकर लूटा गया था। वह जिले के डुमरी थाना का रहने वाला था। और 14 फरवरी को चारों दो बाईक से डुमरी बाजार पहुंचे थे। पहुंचने के साथ निमियाघाट थाना क्षेत्र के असनासिंघा गांव निवासी शमसुद्दीन से संपर्क कर उसके बोलेरो पिकअप वैन को यह कहते हुए बुक किया कि गिरिडीह बस पड़ाव से शादी का समान लेकर डुमरी पहुंचाना है। इसी बुकिंग के नाम पर वाहन मालिक श्मसुद्दीन गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचा। इस दौरान इनमें से दो अपराधी बाईक से बस पड़ाव पहुंचते ही श्मसुद्दीन को झांसे में लेते हुए समान दिखाने बाजार ले गया। और उसके वैन को लूट कर फरार हो गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons