कारोबारी के घर डकैती की घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरिडीह के बिरनी पुलिस ने दबोचा, तीन अब भी फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मखमरगो गांव के कारोबारी के घर डकैती करने वाले दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पाया है। गिरफ्तार अपराधियों मंे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलाटांड गांव निवासी मोनू वर्मा और धनवार के बरमसिया गांव निवासी संतोष यादव शामिल है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से 10 हजार नगद के साथ एक मोबाइल फोन और लोहे का राॅड भी बरामद किया। पुलिस को मिले सफलता के दुसरे दिन शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ नाौशाद आलम और थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने जानकारी दिया कि गिरफ्तार अपराधियों में मोनू वर्मा एक पेशेवर अपराधी है और बेंगाबाद थाना में करीब आधा दर्जन अपराधिक घटनाओं का अपराधी रह चुका है। एसपी ने यह भी बताया कि बिरनी के कारोबारी के घर 2 मार्च को मोनू वर्मा समेत पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें तीन अब भी फरार है। वैसे कारोबारी के घर डकैती का सूत्र पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने की बात एसपी ने बताया। और कहा कि मोनू वर्मा व उसके एक और दोस्त ने पहले रैकी किया था। और इसके बाद मोनू वर्मा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना तैयार किया। और दो मार्च को हथियार के साथ कारोबारी के घर धावा बोल कर 10 लाख की डकैती की घटना को अंाजम दिया। फिलहाल पुलिस ने फरार अपराधियों के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया है।