पंचायत भवन के बाहर मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना
- मुखिया प्रतिनिधि भी ग्रामीणों के खिलाफ धरना पर बैठे
गिरिडीह। गावां प्रखंड के बादीडीह में इन दिनों मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी आलोक में गुरुवार को बादीडीह पंचायत के ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन परिसर के बाहर धरना दिया गया। साथ ही रैली निकालते हुए अपने आक्रोश को जताया गया। वहीं इसके जवाब में बादीडीह मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन के अंदर धरना पर बैठे रहे।
बता दें कि बादीडीह मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने पूर्व प्रभारी बीडीओ से लिखित शिकायत की थी और उन पर अपने आईडी से योजना नही छोड़ने सहित कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद बीडीओ द्वारा हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया था और ग्रामीणों को मुखिया द्वारा आश्वासन भी मिला था। मगर कुछ दिन हो जाने के बाद भी जब मुखिया के रवैए में सुधार नहीं आया तो फिर ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध जताना शुरू किया।
बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा मुखिया पर लगातार आरोप लगाए जाने के बावजूद कोई हल नहीं मिला तो अंत में ग्रामीणों ने गुरुवार को मुखिया के खिलाफ रैली निकाला और पंचायत भवन के बाहर धरना प्रदर्शन भी किए।
इधर मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव भी गुरुवार को पंचायत भवन के अंदर ही अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों के विरोध में धरना पर बैठ गये। साथ ही ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद भी बताया।