सरिया में बिती रात हाथियों के झुंड ने मजदूर को कुचला, हुई मौत
- ग्रामीणों में मचा कोहराम, वन प्रमंडल बना मूकदर्शक
गिरिडीह। जिले के सरिया थाना इलाके के छत्रबाद गांव में बुधवार की रात एक मजदूर को 32 जंगली हाथियों के झुंड ने अपने चपेट में ले लिया और उसे कुचल कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरिया के जिला परिषद सदस्य अनूप पांडे समेत कई स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव की शिनाख्त की। इस क्रम में जानकारी मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।
जानकारी के अनुशार मृतक अजय चौधरी बिहार के कोहलापुर के गंदौर का रहने वाले थे और सरिया के पीजी कालेज में मजदूरी कर रहे थे। इसी क्रम में 32 हाथियों का झुंड सरिया के बिराजी होते हुए देर शाम को छत्रबाद गांव घुस गया। जब स्थानीय ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को दौड़ाया, तो हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और इसी क्रम में अजय चौधरी को हाथियों के झुंड ने अपने चपेट में ले लिया और उसे कुचल कर मार डाला।
अजय की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ में अफरा तफरी मच गई। लोग हाथियों के भय से वहां से भाग खड़े हुए। देर रात हुए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया है। गौरतलब है की जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से सरिया और बगोदर के साथ बिरनी के ग्रामीण इलाकों में कोहराम मचाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ जानमाल का लगातार नुकसान होने के बाद भी वन प्रमंडल सोया हुआ है।