महाशिवरात्रि के मौके पर गावां में हुआ मेला का अयोजन
- रात्रि में शिव पार्वती विवाह हुआ संपन्न
गिरिडीह। महाशिवरात्रि के अवसर पर गावां प्रखंड के खोटमनाय में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया। लोगों की मान्यता के अनुसार इस धाम पर भगवान शिव की आपरूपी अवतार हुआ है। प्राचीन काल से ही खोटमनाय के लोगों के लिए आस्था का महान केंद्र बिंदु है।
प्रत्येक शिवरात्रि को क्षेत्र के लोगों द्वारा निरंतर पूजा-अर्चना करने की परंपरा बनी हुई है। प्रति वर्ष उक्त तिथि को इस जगह भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दुकानदारों द्वारा तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती है तथा क्षेत्र एवं दूर-दराज के लोग भी इस मेला में पहुंचते हैं।
मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन खोटमनाय समिति द्वारा शिव पार्वती का विवाह रात्रि में संपन्न कराया गया। वंही दूसरे दिन बुधवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने सुबह से शिव पार्वती पर जलाभिषेक कर मेले का आनन्द उठाया।