पिहरा हनुमान मंदिर में वार्षिक पूजन का हुआ आयोजन
- सोमवार को हवन के साथ दी जायेगी पूर्णाहुति
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पिहरा हाट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। रविवार को प्रातः पूजन के उपरांत सामुहिक सुन्दर कांड पाठ का आयोजन हुआ। रात्री में आचार्य विनोद कुमार शास्त्री द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जायेगा। रविवार की सुबह वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन समिति के पप्पु यादव व अनंत कुमार ने कहा कि सोमवार को हवन के उपरांत पूजन की पूर्णाहुति होगी। पूर्णाहुति के उपरांत भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Please follow and like us: