सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। गांधी जयंती के अवसर पर गावां प्रखण्ड मुख्यालय में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया। गावां प्रमुख ललिता देवी ने केन्द्र का विधिवत उद्घाटन फिता काट कर किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
प्रशिक्षण लेने वालों को मिलेगा भोजन व राशि
प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का लाभ सभी लें। उन्होंने जेएसपीएल के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं प्रशिक्षण केन्द्र की जानकारी देते हुए जेएसपीएल सदस्य ने बताया कि केन्द्र में सिलाई का प्रशिक्षण तीन बैच में दिया जाएगा। बताया कि केंद्र में दस बिजली से संचालित शिलाई मशीन और दस पैर से संचालित मशीनें लगाई गई है। प्रशिक्षण लेने वालों को भोजन के साथ पचास रू प्रतिदिन के दिए जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी लोगों से केंद्र में उत्पादन का कार्य भी करवाया जाएगा।
ये थे मौजूद
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सदस्य राम यादव, अमरदीप निराला, सकलदेव यादव, आंनदी यादव, जेएसपीएल बीपीएम मनोज कुमार, एडमिन मनीष कुमार, डीईओ अरविंद कुमार वर्मा, सीसी विवेक राजीव, रियाज समेत कई लोग मौजूद थे।