गिरिडीह रोटरी ने डीएवी के छात्र को दिया आर्थिक सहयोग, तो रोटरी कप्लस ने लगाया चिकित्सा शिविर
गिरिडीहः
रोटरी क्लब के जिलापाल प्रीतम बनर्जी गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने जिलापाल का स्वागत किया। तो सदस्यों के साथ जिलापाल इस दौरान सबसे पहले सीसीएल डीएवी स्कूल पहुंचे। और स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के अपील पर एक गरीब मेद्यावी छात्र को पढ़ाई के लिए 21 हजार का सहयोग राशि दिया। 21 हजार की राशि छात्र के पिता को क्लब के जिलापाल प्रीतम बनर्जी के साथ क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार सोंथालिया, विकास सिन्हा, राणा सांमता, ब्रहमदेव प्रसाद, राकेश कुमार, सूबोध मोदी, विकास शर्मा, अनिल मिश्रा, अनूप सरावगी भी मौजूद थे। मौके पर क्लब के सदस्यों ने जिलापाल के मौजूदगी में एक गरीब दिव्यांग को ट्राई साईकिल भी उपलब्ध कराया। जिलापाल ने गिरिडीह क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब का मकसद ही जरुरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान बिखरेना है। इधर रोटरी कप्लस की और से गुरुवार को ही औद्योगिक क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
रोटरी कप्लस के इस चिकित्सा शिविर में इलाज कराने गादीश्रीरामपुर समेत कई गांव के ग्रामीण पहुंचे थे। जहां क्लब के सदस्य तरणजीत सिंह सलूजा, सिद्धार्थ जैन, हरिदंर सिंह मोंगिया, जोरावर सिंह सलूजा, निखिल डोकानिया, अंशुल तुल्सयान, शैंकी सलूजा और वैभव शाहाबादी इलाज कराने आएं मरीजों का निबंधन कर रहे थे। तो इन मरीजों का इलाज शहर के प्रसिद्ध सर्जन डा. अमित गौंड ने करने के साथ एक-एक मरीजों को मौसम के अनुसार भोजन करने का सुझाव दे रहे थे। जबकि शिविर मंे शिशु रोग विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक डा. सौरभ तर्वे ने भी मरीजों का इलाज किया।