LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मूलभुत समस्याओं को लेकर माले ने उप नगर विकास आयुक्त को दिया ज्ञापन

  • व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग

गिरिडीह। माले नेता उज्ज्वल साव की अगुवाई में उक प्रतिनिध मंडल ने 36 वार्ड को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को उपनगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में माले के मो. सरफराज, जय किशन, बसंत लाल साहा आदि शामिल थे।

इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य सह नगर संजोजक उज्जवल साव ने कहा कि 36 वार्ड में इसी प्रकार मूलभुत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हर एक वार्ड कमिश्नर को जनता की समस्याओं को देखने की जरूरत है। वैसे प्रतिनिधि जो वार्ड चुनाव में दूसरे नंबर, तीसरे नंबर पर रहे थे उनको भी जनता के कार्यों को लगातार करना चाहिए था लेकिन चुनाव के बाद जीते हुए और हारे हुए सब शांतचित्र मुद्रा में चले जाते है। इस कारण से जनता के कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पाते है, जिसे सुधारने की जरूरत है।

इधर भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि पिछले महीने इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य ताज हसन ने ग्रामीण इलाके अंबाटाड सहित अन्य स्थानों पर घटिया तरीके से हो रहे सड़क निर्माण की जांच की मांग की थी। श्री सिन्हा ने कहा कि जनता को भी सजग रहने की जरूरत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons