राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
- उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने माई बोट इज माई पॉवर थीम पर आधारित प्रतियोगिता के बाबत दी जानकारी
- प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पांच श्रेणियां, 15 मार्च अंतिम तिथि
गिरिडीह। भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए ‘माई बोट इज माई पॉवर थीम’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरूआत की। छात्रों को इस सम्बंध में जागरूक करने के लिए गुरुवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में पचंबा उच्च विद्यालय में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्रों के अलावा अन्य सबों को प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारियां दी गयी।
कार्यशाला के दौरान बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। कहा कि प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है।
बताया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन पांच श्रेणियों में किया जाना है। जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट, वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन कांटेक्ट प्रतियोगिता की सामान्य शर्तों में प्रतिभागियों के द्वारा भेजी जाने वाली प्रविष्टियां अनुप्रयुक्त भाषा किसी राजनीतिक दल या धर्म के संबंध में टिप्पणी अथवा किसी संस्कृति या समुदाय के विरुद्ध या जातिवाद पर आधारित यह सत्यापित सूचना नहीं होनी चाहिए।