चोरी मामले में एक महिला सहित चार को पुलिस ने लिया हिरासत में, कर रही है पुछताछ
- पचम्बा थाना से महज 10 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम
- ग्रील गेट में ईट फंसा कर अंदर घुसे थे अपराधी
गिरिडीह। अपराधियो के तांडव ने गिरिडीह के कई थानों की पुलिस की नींद हराम कर दिया है। दो दिनों के भीतर अपराधियो ने पचम्बा थाना इलाके में दो स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि बुधवार को पचंबा थाना के करीब ही एक घर से करीब 5 लाख जेवर की चोरी की घटना के मामले में पुलिस पुछताछ के लिए एक महिला सहित चार को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि दो दिनों में शिवपुरी कॉलोनी में जहां विजय बरनवाल के घर 5 लाख की चोरी किया था। तो दूसरी घटना पचम्बा थाना के पीछे ही बाजार समिति के समीप अपराधियो ने अंजाम दिया। जहां विजय कुमार दास के घर करीब फिर पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली। बताया जाता है कि जब विजय दास अपने परिवार के साथ काम से बाहर गए हुए थे। देर शाम जब लौटे तो देखा की घर के ग्रील गेट में ईट फंसा कर इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें चढ़ कर अपराधी संभवतः घर के भीतर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।