झारखंड में बीजेपी के लोग सिर्फ हेमंत सरकार के कारण जीवित: इरफान
- जामताड़ा के कांग्रेस विधायक ने हेमंत सरकार के कार्यकाल को दिये 105 फीसदी अंक
गिरिडीह। भाषा विवाद से गरमाई राज्य की राजनीति को लेकर कांग्रेस के हर नेताआंे के अलग ही सूर है। अनूप सिंह ने जहां इसे अधिकारियों की गलती बताया। वहीं रविवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मधुबन में आयोजित चिंतन शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में इस मामले को भाजपा से जोड़ते हुए कहा की बेवजह भाजपा इसे तुल दे रही है। कहा कि मगही और भोजपुरी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।
विधायक इरफान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी के नेता और वर्कर जीवित है तो सिर्फ हेमंत सरकार के बदौलत। हेमंत सरकार के दो साल के कार्यकाल को 105 फीसदी अंक मार्क्स देते हुए कहा कि एक युवा मुख्यमंत्री की सरकार है और अच्छे तरीके से चल रही है। रूपेश हत्याकांड के मुद्दे पर ही इरफान अंसारी ने कहा कि किसी घर के युवा बेटे की मौत हुई है और भाजपा इसे एक साजिश के तहत मुद्दा बनाने में लगी है। हेमंत सरकार भी रूपेश हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर है। कई दोषी अब गिरफ्तार हो चुके है। लेकिन भाजपा इसे बेवजह का मुद्दा बना रही है।
इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में विधायक इरफान ने कहा की रघुवर सरकार के कार्यकाल में जो कानून के हालत थे और दिनदहाड़े गोली मारने वाले को सम्मानित किया जाता था। कहा कि जहां तक हेमंत सरकार के कार्यकाल को देखा जाए तो ये स्पष्ट है की हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराधियो में भय है। कहा कि हेमंत सरकार को अगर अंक देना हो तो उसे 105 फीसदी अंक देना बेहतर रहेगा।
इधर कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर इरफान ने कहा कि नए राज्य प्रभारी मिलने के बाद झारखंड में कांग्रेस की अब नई पारी शुरू हो चुकी है। जिसका उदाहरण है मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होना। इरफान ने कहा की इसी शिविर से कांग्रेस को पूरे राज्य में एक नई मजबूती का मिलना तय है। क्योंकि पूर्व प्रभारी आरपीएन सिंह राज्य में कांग्रेस को डेमेज कर के गए है। जिसका क्षतिपूर्ति नए प्रभारी करने में लगातार प्रयासरत है। और उम्मीद है जल्द राज्य में कांग्रेस के हालत मजबूत होना तय है।