LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सड़क निर्माण योजना का सदर विधायक सोनू ने किया गिरिडीह के पीरटांड में शिलान्यास

गिरिडीहः
नक्सल प्रभावित पीरटांड के दूधपनिया गांव में गुरुवार को गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने साढ़े तीन किलोमीटर सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया। साढ़े तीन किलोमीटर के इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास अभियंत्रण आरईओ से कराया जाएगा। योजना के शिलान्यास के दौरान स्थानीय ग्रामीण युवराज महतो, हीरालाल महतो, हीरालाल मुर्मु, राधेश्याम मोदक भी शामिल हुए। वहीं मौके पर विधायक सोनू ने कहा कि काफी लंबे अर्से से पीरटांड के इलाके में विकास योजनाओं की लकीर नहीं खीचीं गई। अब प्रयास होगा कि पीरटांड के इलाके का विकास तेजी से किया जा सके। विकास योजनाओं को लेकर हेमंत सरकार में फंड की भी कोई नहीं है। विधायक ने पीरटांड को नक्सल प्रभावित बताते हुए कहा कि जब तेजी से आवागमन की सुविधा के साथ घर-घर बिजली और पेयजल की सुविधा पहुंचेगी। तो लोगों के राह आसान होगे। ऐसे में जरुरत के आधार पर पीरटांड के इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। एक-एक योजना के कार्य को पारदर्शिता के साथ उतारा जाएगा। शिलान्यास के दौरान अंबिका प्रसाद, नीलकंठ महतो, संजय महतो, झामुमा नेता कुमार गौरव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons