रुपेश हत्याकांड के मामले में हेमंत सरकार पर भाजपा के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य ने छोड़े तीखे शब्दों के बाण
गिरिडीहः
बरही के रुपेश पांडेय हत्याकांड के मामले में हेमंत सोरेन सरकार पर विपक्ष द्वारा शब्दों के तीखे बाण छोड़ना लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा के प्रर्देश कार्यसमिति के सदस्य और गिरिडीह के भाजपा नेता सुरेश साहु ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा कि रुपेश पांडेय हत्याकांड मामले को हेमंत सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि बरही पुलिस ने जांच कर दो दर्जन से अधिक लोगों को मामले में नामजद अभियुक्त बनाया। और अब तक सिर्फ चार लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है। प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य साहु ने यह भी कहा कि सरकार ने जो एसआईटी गठित किया है। उसके जांच पर भी संदेह है कि वो मामले की जांच सही से करेगी। ऐसे में इस हत्याकांड की जांच हाईलेवल पर होना चाहिए। कहा कि हत्याकांड के बाद अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार ने दो दिनों तक पांच जिलो में इंटरनेट सेवा को बाधित किया। जाहिर है कि हेमंत सरकार सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। जबकि कुछ दिनों पहले ही धनबाद में जब विक्षिप्त के साथ हुए पीटाई को हेमंत सरकार ने माॅब लिचिंग की घटना बताया था। वहीं अब रुपेश हत्याकांड में इस सरकार की लापरवाही जो है वह किसी से छिपा नहीं है।