एफपीओ का तीन दिवसीय आवासीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शुरू
- एफपीओ से उद्यमी बनेंगे किसान: डीएओ
- किसानों का उत्पाद समूह बनाकर शीघ्र की जायेगी सामूहिक खेती:डीडीएम
गिरिडीह। नाबार्ड और आइडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शक्तिनगर में पाँच एफपीओ के सभी डायरेक्टर और सीईओ का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आयुरोष प्रकाश, प्रशिक्षक नरेन्द्र शर्मा, प्रशिक्षक एसएस अशरफ, आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसान उद्यमी बनेंगे। इसके लिए एफपीओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एफपीओ किसानों के उत्पाद को संग्रह करके बाजार में बेचने का कार्य करेगा। कहा कि सभी एफपीओ को खाद बीज का दुकान खोलने के लिए लाइसेंस दिया गया है। सभी एफपीओ खाद बीज का दुकान शीघ्र खोलकर क्षेत्र के किसानों को खाद बीज उपलब्ध करवा सकते हैं। अब किसान को बाजार जाना नहीं पड़ेगा।
नाबार्ड के डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि जमुआ और देवरी प्रखंड में पाँच एफपीओ से हजारों किसान जुड़े हैं। किसानों का उत्पाद समूह बनाकर शीघ्र सामूहिक खेती की जायेगी। कहा कि एफपीओ छोटे छोटे प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सकता है। कहा कि एफपीओ से जुड़े किसानों को बहुधंधी बनाकर और साल में तीनों मौसम में खेती से उनकी आमदनी को दोगुनी की जायेगी। सरकार और नाबार्ड इसके लिए प्रयासरत है।
प्रशिक्षक सैयद सबीह अशरफ और नरेन्द्र शर्मा ने एफपीओ की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना एफपीओ का क्षमतावर्धन एवं विकास की प्रक्रिया एफपीओ गतिविधि का माइक्रोप्लानिंग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष कुमार पाण्डेय, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, जमडीहा एफपीओ, केन्दुआ एफपीओ, सटीक एफपीओ, जमुआ एफपीओ और पर्णहरित एफपीओ के सभी 5-5 डायरेक्टर और एक एक सीईओ मौजूद थे।