LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

साइकिल ले जाने के कारण छात्र व कोचिंग संचालक के बीच हुई कहा सुनी

  • कोचिंग सेंटर के टीचर और छात्र में तालमेल बनाने की जरूरत: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। झारखंड के कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि सभी कोचिंग सेंटर और सभी स्टूडेंट आपस में एक दूसरे के पूरक है। तालमेल बनाने के लिए सभी कोचिंग सेंटर को पहल करनी होगी। उन्होंने मंगलवार को हुई एक घटना की व्याख्या करते हुए कहा कि मंगलवार को महिला कॉलेज रोड में संचालित इंग्लिश की कोचिंग सेंटर के संचालक किशोर मंडल व एक छात्र के बीच में कहा सुनी हो गई।

बताया कि दूसरे कोचिंग संस्थान का एक छात्र गलती से उनके कोचिंग सेंटर के छात्र की साइकिल लेकर चला जाता है। फिर वह वापस करने आता भी है। इसी बीच कोचिंग संचालक और स्टूडेंट के बीच कुछ कहा सुनी होती है फिर मामला शांत भी होता है, लेकिन आधा घंटे के बाद कुछ गलतफहमी होती है और उसी कोचिंग में कई स्टूडेंट पूछताछ के लिए आ जाते है। समय पर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के नेतृत्व में दल बल के साथ पहुचने के बाद मामला शांत हुआ। कहा कि यदि प्रशासन समय पर नहीं आती तो हादसा हो सकता था। उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए स्टूडेंट और टीचर को भी आपस मे सामंजस्य बनाने का आग्रह किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons