LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

श्रद्धा भाव के साथ गावां में की गई मां शारदे की आराधना

  • मां सरस्वती की प्रतिमा व भव्य सजावट रहा भक्तों का आकर्षण का केन्द्र

गिरिडीह। जिले के गावां व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा भाव के साथ की गई। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व क्लबों के द्वारा आकर्षक सज्जा के साथ मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कई जगहों पर स्थापित मां की प्रतिमा व सजावट भक्तों का आकर्षण का केंद्र रहा।

बताया गया कि रविवार और सोमवार को गाजे बाजे के साथ माता की प्रतिमा को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित किया जाएगा। क्षेत्र के गावां, नगवां, माल्डा, पिहरा, खरसान, नीमाडीह, जमडार, बिरने, मंझने, पसनौर आदि स्थानों पर भी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons