गिरिडीह में शनिवार को आएं कोरोना के दो नए केस, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या हुआ पांच
गिरिडीहः
कोराना संक्रमण का खतरा देश के कई राज्यांे और जिलों के साथ गिरिडीह में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। तो स्वास्थ विभाग भी बढ़ते केस को लेकर चिंतित है। पिछले दो दिनों में ही जिले में 5 सक्रिय केस हो चुके है। यह अलग बात है कि जितने नए केस सामने आएं है फिलहाल सबों की स्थिति समान्य है। लेकिन शनिवार की देर शाम आएं 2 आएं नए केस में एक ने वैक्सीन का बूस्टर डोज तक ले रखा है। शनिवार की देर शाम आएं नए दो केस में दोनों ही शहरी क्षेत्र से मिले है। नए केस मिलने की पुष्टि सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने भी किया है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या में पांच के करीब पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार दोनों नए संक्रमितों को होम आईसोलेशन रहने का सुझाव दिया गया है। जबकि पांचो संक्रिय मरीजों पर स्वास्थ विभाग की नजर भी है। स्वास्थ विभाग की मानें तो शनिवार को 861 संदिग्ध लोगों ने अपना स्वाब सैंपल जांच के लिए दिया था। जिसमें दो नए मरीज पॉजिटीव पांए गए है। अब स्वास्थ विभाग इन दोनों के संपर्क में आएं लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया है।