LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सहिया के साथ आॅटो चालकों ने की छेड़खानी व मारपीट

प्रसूती को एसएनसीयू में भर्ती कराकर लौट रही थी सहिया
पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह। गिरिडीह के चैताडीह मातृत्व शिशु स्वास्थ ईकाई में कार्यरत सहिया ने नगर थाना को आवेदन देकर दो आॅटो चालकों पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद की रहने वाली है और प्रसुती महिलाओं को डिलीवरी कराने हर रोज मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई आती रहती है। घटना बुधवार की देर रात करीब 10 बजे की है। जब पीड़िता एक प्रसूती को भर्ती कराने चैताडीह शिशु स्वास्थ इकाई पहुंची थी। इस दौरान दोनों आरोपी आॅटो चालक संजर और मोहसीन पहले से मौजूद था।

सहिया का पीछा करते हुए बक्सीडीह रोड पहुंचे आॅटो चालक

प्रसूती को भर्ती कराने के बाद जब पीड़िता वापस घर लौटने लगी तो दोनों आॅटो चालक उसका पीछा करते हुए बस पड़ाव के समीप बक्सीडीह रोड तक पहुंच गए और दोनों आरोपी आॅटो चालक सहिया के साथ छेड़खानी करने लगे। बचाव के लिए जब पीड़िता ने चिल्लाना चाहा, तो एक आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। पीड़िता को चिल्लाने की कोशिश करते देख दोनों आरोपी आॅटो चालकों ने उसके साथ मारपीट भी किया। आरोप है कि पीड़िता सहिया के प्रति दोनों चालकों की नजर पहले से खराब थी। पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons