LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्राईवेट शिक्षक संघ की बैठक में समिति का हुआ गठन

  • एक फरवरी तक स्कूल नही खोले जाने पर लिया आंदोलन का निर्णय

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित जेपी मेमोरियल हाई स्कूल माल्डा में झारखंड प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड के सभी प्राईवेट विद्यालयों के प्राचार्यों की एक बैठक हुई। बैठक में प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया। सर्व सम्मती से नारायण पांडेय को अध्यक्ष, विनोद पांडेय को उपाध्यक्ष, समशीर आलम को सचिव, रणवीर कुमार को सह सचिव, मुकेश कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष अरूण कुमार को परामर्शदात्री एवं मुजाहिद अली को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा भारती गुप्ता, अर्चना कुमारी व सोनी कुमारी समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समिति का पदेन सदस्य बनाया गया।

बैठक में प्रखंड में संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया गया। तय किया गया कि यदि 01 फरवरी के बाद विद्यालय को खोलने की अनुमती सरकार नहीं देती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में हाट बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। सभी प्रतिष्ठान खुले हैं लेकिन सरकार केवल विद्यालयों को बंद रखकर बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है। जिसका विरोध किया जायेगा।

बैठक में सुभाष कुमार, संतोष कुमार पंडित, जितेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, अक्षय कुमार, रामप्रवेश पासवान, सुमंत कुमार, यशवंत साव, प्रभात कुमार चौधरी, अभिजित गुप्ता, दिनेश कुमार दास, अभिलेश कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons