गिरिडीह के डुमरी में नक्सलियों ने फहराया काला झंडा
गिरिडीह
प्रतिरोध दिवस मना रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गणतंत्र दिवस जैसे खास मौके को भी नही छोड़ा। और बुधवार को गिरिडीह के डुमरी थाना के आमरा पंचायत सचिवालय में काला झंडा फहराया। सचिवालय के बाहर काला झंडा फहराने की जानकारी मिलने के बाद इस दौरान कई ग्रामीण सचिवालय भी पहुंचे। और तो देखा की काला झंडा फहरा हुआ है। और उसके समीप ही माओवादियों द्वारा एक नक्सली पर्चा भी फेंका हुआ है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डुमरी अनुमंडल और डुमरी थाना पुलिस को भी दिया। इसके बाद अधिकारी आमरा पंचायत पहुंचे। और काला झंडा उतारा। इस दौरान नक्सली पर्चा में संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी और जेल में कोई स्वास्थ सुविधा नहीं मिलने का विरोध किया गया है।
जानकारी के अनुशार जिस आमरा पंचायत सचिवालय में नक्सलियों ने काला झंडा फहराया है। वो इलाका डुमरी के दक्षिणांचल क्षेत्र में आता है। इस इलाके में आज तक नक्सलियों द्वारा कोई सामाजिक नुकसान की हरकत नही किया गया। ये पहला मौका है जब नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर इस प्रकार का कायराना हरकत किया है।