प्रतिरोध दिवस के तीसरे दिन माओवादियों ने गिरिडीह में उड़ाया पुल
- दुखरहण नाथ धाम में पेयजलापूर्ति योजना के ट्रांसफार्मर को अपराधियों ने उड़ाया
- कर्मियो के साथ की मारपीट
गिरिडीह। प्रतिरोध के तीसरे दिन रविवार को गिरिडीह में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने जमकर तांडव किया। शनिवार की देर रात एक तरफ माओवादियों के एक दस्ते ने पहले मुफ्फसिल थाना इलाके के सदर प्रखंड के सिंदवारिय पंचायत के बरकार नदी पर बने पुल के हिस्से को उड़ाया। वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर मुफ्फसिल थाना इलाके के बाबा दुखिया महादेव धाम में 25 करोड़ के लागत से बने ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पर पर भी कुछ अपराधियों ने धावा बोला। घटना की पुष्टि इलाके के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय और ठेकेदार उपेंद्र शर्मा ने भी किया।
मुफ्फसिल थाना इलाके के सदर प्रखंड के सिंदवारिया और लुरंगी गांव को जोड़ने वाले बराकार नदी पर बने पुल के बड़े हिस्से को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शनिवार की देर आईईडी लगाकर उड़ा दिया। 48 घंटे के भीतर ही माओवादियों ने प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस दौरान माओवादियों ने पुल पर नक्सली पर्चा भी छोड़ा। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 25 की संख्या में माओवादी सिंदवारीया और लुरंगी के बरकार नदी पर बने इस पुल को उड़ाया है। इस दौरान जब इलाके में तेज आवाज को लोगो ने सुना तो कुछ ग्रामीण भी घर से बाहर निकले। लेकिन माओवादियों को देख कर सभी ग्रामीण घर घुस गए। माओवादियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। पुल का उद्घाटन साल 2018 में पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने किया था। इधर पुल के उड़ाने के बाद दोनो गांवो का संपर्क पूरी तरह से ठप हो गया।
इधर जानकारी के अनुसार दुखहरण नाथ धाम में बने पेजलापूर्ति योजना के पानी टंकी के पास लगे 200 केवीए का ट्रांसफर को देर रात 12 बजे करीब 20 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने आईईडी लगाकर उड़ा दिया। योजनास्थल पर मौजूद कर्मी अमन कुमार और बसंत तांती की माने तो माओवादियों ने निजी सिक्योरिटी गार्ड समेत तीनों कर्मियो के साथ मारपीट भी किया और तीनों के मोबाइल भी लूट लिए। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ औद्योगिक क्षेत्र के महतोडीह पुलिस पिकेट को मिला।
ठेकेदार उपेंद्र शर्मा की माने तो घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र के गादी श्री रामपुर, उदनाबाद, मंझलाडीह समेत कई गावों का पेयजलापूर्ति ठप हो गया।