एसएस मंदिर में हुआ 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह का समापन
- ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से कराया गया सूर्य नमस्कार
गिरिडीह। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह का समापन किया गया। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रारंभ होकर पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर समाप्त हुआ। ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से आचार्य, भैया-बहन, समिति सदस्य, अभिभावक, कर्मचारी एवं समाज के अन्य वर्गों से 13 सूर्य नमस्कार के अंतर्गत 12233 प्रतिभागियों ने 141974 सूर्य नमस्कार किया। यदि हम सभी सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो हम और हमारा समाज शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं समृद्ध हो जाएगा।
कहा कि यह योग वास्तविक रुप से वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से प्रमाणित एक संपूर्ण आसन और व्यायाम है। कोरोना काल में इसके करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के शारीरिक एवं योग आचार्य मनोज कुमार चौधरी, अनिता कुमारी एवं प्रसून कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।