संदेहास्पद स्थिति में हुई नवविवाहिता का शव
- फंदे से लटक रहा था मृतका का शव
- ससुराल वालों ने कहा फांसी लगाकर की आत्महत्या
गिरिडीह। तिसरी-चंदौरी के बगिया टोला में नवविवाहित महिला लाली देवी 22 वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार की देर रात को हो गई। मृतका का शव ससुराल में ही एक कमरे में फंदे से झुलता हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही बुधवार को मृतका के पिता शंकर रविदास, माता उषा देवी व भाई रंजीत कुमार सहित बहन व कई स्वजन मौके पर पहुंचे। मृतका शव देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मृतका लाली देवी की शादी विगत आठ माह पहले चंदौरी बगिया टोला के प्रमोद रविदास के साथ हुई थी। लाली के मायके बिहार के दिबोर गांव थाना रजौली है। बताया जाता है कि प्रमोद की पत्नी मोबाइल से बात करने के मामले को लेकर कहा सुनी हुई थी। जिस समय लाली देवी ने ससुराल में एक कमरा में लकड़ी के बेड़ी में फांसी लगाई कोई नही था। मृतका की सास, गोतनी, जेठ व पति सभी अपने अपने कामो में व्यस्त थे। घर जब मृतका की सास आई तो एक कमरे में लकड़ी की बेड़ी में फांसी लगा हुआ देखी।
इधर मृतका के भाई रंजीत कुमार ने कहा कि मेरी बहन की फांसी लगाने की बात घरवाला अलग अलग बात बोल रहा है। कोई कहता है कि दरवाजा बंद कर फांसी लगाया। तो कोई दरवाजा खुला था। कहा कि बहन के चेहरे व गले में जख्म के निशान है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मृतका के पिता शंकर रविदास ने कहा कि क्या करे मेरी बेटी तो चली गई इस मामले को सुलझाए या उलझाया जाय बताये। मेरी बेटी की मोत कैसे हुई यह नही मालूम है।
खबर लिखे जाने तक जहां मृतका का शव घटना स्थल पर ही पड़ी थी। वहीं थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि उन्हें मामले की कोई सूचना नही है।