LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रेरणा शाखा ने युवा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों को किया सम्मानित

  • सहयोग के लिए जताया अभार

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा स्थापना दिवस के सप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बुधवार को कुटिया गली बुधौलिया भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान शाखा की पदाधिकारियों ने युवा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी बांके बिहारी शर्मा, संजय बुधौलिया और सतीश केडिया को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया।

मौके पर उपस्थित अध्यक्ष आशा खंडेलवाल, रिया अग्रवाल, रिचा केडिया, सुनीता बुधौलिया, कविता राजगढ़िया, मीडिया प्रभारी सरिता मोदी ने इनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

वहीं मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी बांके बिहारी शर्मा, संजय भुदोलिया व सतीश केडिया ने कहा कि वर्षांे पूर्व मंच द्वारा छोटे स्तर पर प्रेरणा शाखा का गठन किया गया। जो वर्तमान समय में बड़ा आकार ले चुकी है और सामाजिक कार्याे में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। उन्होंने प्रेरणा शाखा की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons