LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गद्दी मुहल्ला में हुआ सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन

  • बच्चों को दी जायेगी शिक्षा के साथ साथ संस्कार

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वाधान में उपेक्षित बस्ती गद्दी मुहल्ला में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। समिति सचिव दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं संस्कार केंद्र प्रमुख नारायण दास ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सामाजिक समरसता के तहत बच्चों के बीच तिलकुट आदि का वितरण किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य श्री चौधरी ने कहा कि बालकों के भीतर सामर्थ्य का असीम भंडार छुपा हुआ है जिसे प्रकट करने के लिए उत्तम संस्कारों का सिंचन, उत्तम चारित्रिक शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति के गौरव का परिचय कराने के लिए विद्या भारती सतत प्रयत्नशील है। इसी के तहत गद्दी मोहल्ला में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया है। जहां बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में अजीत कुमार मिश्रा, राजेंद्र लाल बरनवाल, राजीव रंजन, विपिन सहाय एवं मनीष पाठक और बस्ती के लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons