शाकद्विपीय ब्राह्ण महासंघ के गिरिडीह कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, शरत भगत बने अध्यक्ष
रिडीहः
सार्वभौम शाकद्विपीय ब्राह्ण महासंघ के गिरिडीह शाखा का चुनाव और बैठक शुक्रवार को संघ के कार्यालय में हुआ। महासंघ के कार्यालय में हुए जिला कार्यकारिणी के चुनाव के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेत्तृव में हुए चुनाव के दौरान महासंघ के नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। चुनाव में महसंघ के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें शरद भगत जहां जिले के नए अध्यक्ष बने। तो उदय मोहन पाठक महासचिव पद के लिए निर्वाचित किए गए। जबकि उदय चंद्र मिश्र को कोषाध्यक्ष और सुनील पाठक को संयुक्त सचिव पद पर चुनाव जीते। मौके पर महासंघ के प्रर्देश अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पूर्व अध्यक्ष संतोष पाठक को प्रर्देश उपाध्यक्ष के पद मनोनित किया। मौके पर प्रर्देश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को 15 दिनांे के भीतर जिला कमेटी के गठन का निर्देश दिया।
चुनाव में जीत दर्ज करने वाले महासंघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत अतिथियों ने इस दौरान माला पहनाकर किया। तो नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्राह्ण महासंघ अब नए तरीके से जिले में कार्य करेगा। पहले समाज के टैलेटेंड बच्चों के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्लाॅन बनाया जाएगा। जिसे एक-एक बच्चा हर क्षेत्र में अपनी भूमिका तय कर सके। इस दौरान अशोक मिश्रा, महेश पाठक, रामाधार मिश्रा, दिलीप उपाध्याय, बाबूलाल मिश्रा, नकुल मिश्रा, मुुंकुद मुरारी समेत कई मौजूद थे।