LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

थाना प्रभारी लालजी यादव समर्थन में गिरिडीह यादव सेना ने निकाना कैंडिल मार्च, एसपी और डीटीओ समेत दोषी अधिकारियों के खिलाफ किया कार्रवाई की मांग

गिरिडीहः
पलामू के नावाहार थाना प्रभारी लालजी यादव के सुसाईड प्रकरण मामले शुक्रवार को गिरिडीह यादव सेना ने कैंडिल मार्च निकाला। और मृतक एसआई लालजी यादव को शहर के टावर चाौक में श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कैंडिल मार्च शहर के झंडा मैदान से निकल कर शहर भ्रमण करते हुए टावर चैक पहुंचा। जहां यादव सेना के कार्यकर्ताओं ने सेना के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, पवन यादव, अक्षय यादव, अनिल यादव, सुरेन्द्र यादव समेत कई युवा सदस्यों ने कैंडिल जलाकर मृतक को याद किया। इस दौरान यादव सेना के कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि लालजी यादव के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को राज्य सरकार तुंरत नौकरी दे। क्योंकि नावाहार के मृतक एसआई लालजी यादव एक टैलेंटेड पुलिस पदाधिकारी थे। इसके बाद भी पलामू डीटीओ अनवर हुसैन ने एक साजिश कर लालजी यादव को फंसाया। इसके बाद एसडीपीओ और पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने साजिश के कारण मृतक को संस्पैड किया। यादव सेना ने दोषी डीटीओ समेत एसपी और एसडीपीओ को साजिश कर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों ने ही एसआई लालजी यादव को सुसाईड करने के लिए मजबूर किया। जिसका खुलासा बगैर सीबीआई जांच के संभव नहीं है। शहर भ्रमण के क्रम में यादव सेना के पदाधिकारी और सदस्यों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे भी लगाएं। इस दौरान कैंडिल मार्च में जगदीश यादव, छोटे लाल यादव, बीरु रजक, सौरभ यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons