LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस पर कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप

  • डीएसपी से आवेदक ने की शिकायत
  • जल्द ही मामले का होगा उद्भेदन: थाना प्रभारी

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के मंसाडीह ओपी थाना में ट्रैक्टर चोरी के मामले में आवेदक ने पुलिस पर मिलीभगत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नही करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि आवेदन देने के बाद तीन दिन बाद मामला दर्ज करने और मामले में पांच संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ देने का आरोप लगाया है। ट्रेक्टर मालिक अली हुसैन का आरोप है कि मंसाडीह पुलिस ट्रेक्टर चोरी करने वाले को छोड़ दिया है। अन्य चार लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर की चोरी की बात ट्रेक्टर ड्राइवर द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद भी मामले का उद्भेदन नही होने पर आवेदक ने डीएसपी से शिकायत की है। ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर चोरी करने की कबूल वाली वीडियो व ऑडियो वायरल हो रही है।

आवेदन के अनुसार मंसाडीह गांव में अली हुसैन के घर से विगत 10 जनवरी की रात को सोनालिका ट्रेक्टर चोरी हों गई। सुबह ट्रैक्टर चोरी की शिकायत मंसाडीह थाना में करते हुए कार्रवाई की अपील की गईं। जिसके पश्चात थाना प्रभारी रवि पंडित ने शक के आधार पर ट्रैक्टर ड्राइवर रमेश रविदास को पकड़ कर पूछताछ की गई। इस दौरान ड्राइवर रमेश ने ट्रैक्टर चोरी करने की कबूल की गई। जिसकी निशानदेही पर ट्रेक्टर को खोजने के लिये पुलिस ने नारो टांड़ जंगल गए, लेकिन ट्रेक्टर हासिल नही हुईं। बताया जाता है कि ट्रेक्टर गायब करने पर ट्रेक्टर ड्राइवर के साथ अन्य चार लोग शामिल है। इस बात की पुष्टि ट्रेक्टर मालिक व ड्राइवर से मोबाइल से बात करने के दौरान कबूल किया है। इसकी जानकारी मंसाडीह पुलिस को दी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई।

इधर मंसाडीह ओपी थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पांच लोगों से पूछताछ की गई। सबूत के अभाव में छोड़ दिया गया। शीघ्र ही मामले की उद्भेदन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बाइक जप्त करने की बात से इंकार करते हुए कहा अनुसंधान जारी है। कोल डंप की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons