LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

आजादी के अमृत महोत्सव पर मकर संक्रान्ति पर गिरिडीह में हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन

गिरिडीहः
सूर्य के उत्तरायण का पर्व मकर संक्रान्ति पर आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को सूर्य नमस्कार का आयोजन गिरिडीह में भी हुआ। योगासन स्पोटर्स आॅफ इंडिया के नेत्तृव में हुए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पतजंलि परिवार के साथ विद्यार्थी परिषद्, आरएसएस के कई लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुए कार्यक्रम में इन संस्थाओं के साथ शहर के करीब ढाई हजार लोग सूर्य नमस्कार में शामिल हुए। और एक साथ इस योगासान को किया। योगासन स्पोटर्स आॅफ इंडिया के जिला सचिव अमित स्वर्णकार के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम के दौरान अनिता ओझा, सोनी साहा, नलिन कुमार, पुष्पा शक्ति, अक्षय यादव समेत कई शामिल हुए। और एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हुए आयोजन के दौरान लोगों में उत्साह भी दिखा। तो सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बाद लोगों ने अगले एक सप्ताह तक इस योगासन को करने का संकल्प लिया। इधर अमित स्वर्णकार ने कहा कि सूर्य नमस्कार किसी खास धर्म से जुड़ा नहीं हुआ है। बल्कि, यह एक योग है जिसे अपनाने से शरीर भी स्वस्थ रहता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons