Latestगिरिडीहझारखण्ड

गावां पंचायत भवन में हुई मुखिया संघ की बैठक

गावां व तिसरी के मुखिया हुए शामिल, कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

गिरिडीह। जिले के गावां पंचायत भवन में मंगलवार को तिसरी प्रखंड व गावां प्रखंड के मुखिया संघ का संयुक्त बैठक हुई। जिसमें मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष देवनाथ राणा उपस्थित रहे। बैठक में आने वाले समय में सरकार द्वारा मुखिया चुनाव करवाने की मांग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही ऐसा नहीं होने पर सरकार को मुखिया लोगों के वित्तीय शक्ति को बढ़ाने की मांग रखने पर एक मत बनाया गया। इसके आलवा जनता और जनहित मुद्दों को लेकर विस्तृत में बातचीत की गई और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को हर लोगों तक पहुंचाने के लिए रणनीति तय की गई।
मालडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया कि कई गरीब लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है और जिले द्वारा गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई जन हित मामले है जिसको लेकर सभी मुखियागणांे ने बैठक की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons