गिरिडीह गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
गायत्री परिवार गिरिडीह युवा प्रकोष्ठ ने रविवार को नए साल के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। महिला मंडल प्रभारी पूनम बरनवाल और युवा प्रकोष्ठ के सदस्य सुरेश यादव के नेत्तृव में ब्लड बैंक में लगे रक्तदान शिविर में इस दौरान कई युवाओं ने बढ़-चढ ़कर रक्तदान करते दिखें। तो मंडल और प्रकोष्ठ के सदस्य ने कहा कि युग निर्माण मिशन गायत्री परिवार का नारा है। हर एक व्यक्ति मानवता का पुजारी बने, यही मकसद गायत्री परिवार का रहा है। शक्तिपीठ के आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के नए नारों के साथ युवा प्रकोष्ठ ने रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में प्रकोष्ठ के 33 सदस्यों ने रक्तदान किया। तो रक्तदान शिविर की सफलता पर वक्ताओं ने मौके पर कहा कि मानवहित में गायत्री परिवार कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। और इसी कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी शामिल है। इधर शिविर में प्रकोष्ठ के जिन सदस्यों ने रक्तदान किया। उनमें अरुण कुमार, नरेश यादव, जयप्रकाश राम, उमेश मोदी, कैलाश मोदी, संजय चाौरसिया, उर्मिला बरनवाल, सरिता साहु, अनिता साहु, बबीता बरनवाल, पंकज केसरी, उमेश मंडल समेत कई ने रक्तदान किया।