रविवार को गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले, सारे नए केस शहरी क्षेत्र से
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना ने तीसरी बार रफ्तार पकड़ा है। तीसरी लहर का संकेत भी दिनोंदिन बढ़ते संक्रमण के मामले से मिल रहे है। हर रोज संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है। वैसे राहत की बात है कि संक्रमण के मृत्यु दर शून्य है। लेकिन संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के कारण ही रविवार को राज्य सरकार ने नाईट कफ्र्यू लगाने की घोषणा किया। तो साथ ही कई और पांबदिया भी लगाने की घोषणा किया गया। आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार नाईट कफ्र्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक का घोषणा किया गया। इधर रविवार को भी शहर में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आएं। स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नए मामले सारे सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आएं नए मामलों में शहर के मकतपुर, बरगंडा, अरगाघाट समेत अन्य मुहल्ले शामिल है। जहां से नए मामलों नए सामने आएं है। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 24 के करीब हो चुका है। फिलहाल स्वास्थ विभाग ने नए संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। वैसे स्वास्थ विभाग भी परेशान है कि सैंपल देकर जांच कराने वाले संदिग्ध लोग दुसरे जिलों की तरह गिरिडीह में भी अपने मोबाइल नंबर स्वीच आॅफ कर ले रहे है। लिहाजा, स्वास्थ विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है।