LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जिले मे नहीं थम रहा है कोरोना, पहला कंटेनमेंट क्षेत्र को किया गया सील

  • नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या-02 कंटेनमेंट जोन घोषित
  • जिला प्रशासन ने जिले वासियों से की अपील कोविड नियमों का पालन

कोडरमा। कोडरमा जिला में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके रोक-थाम व बचाव को लेकर जिला प्रशासन सजग और तत्पर है। फिर भी लागातार कोरोना केस में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर ट्रू नेट जांच में 09, आरटीपीसीआर जांच में 42 एवं एन्टी जेन जांच में 05, कुल 56 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या-02 में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के उपरांत उक्त स्थल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिन्दु मानकर कंटेनमेंट और माइक्रो जोन तथा उसके बाहर की परिधि को बफर जोन घोषित कर पूर्णतयः तालाबंदी किया गया है। न्यू कॉलोनी वार्ड संख्या-02 अंतर्गत कंटेनमेंट व माइक्रो जोन के तहत पूरब में बहेरवाटांड़, पश्चिम में फॉरेस्ट कॉलोनी, उत्तर में माईनिंग कॉलेज एवं दक्षिण में तिवारी बंगला और बफर जोन अंतर्गत पूरब में लोकाई, पश्चिम में फुलवारिया जंगल, उत्तर में बागीटांड जंगल एवं दक्षिण में नाईडीह जलवाबाद बनाया गया है। इंसिटेंड कमांडर को अपने क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र की सीमाओं को चिन्हित कर उन सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया।


जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील किया कि जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। देश में बना यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। कहा कि कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है, बल्कि कोविड-19 के नये वेरियंट ओमीकॉर्न एवं तीसरे लहर की संभावना को देखते हुये कोविड का टीका जरुर लगवायें। इसके रफ्तार को रोकने के लिए हम सबको मिलकर सतर्क व संयमित रहने की जरुरत है। मास्क पहने व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य करें। साथ ही अपने हाथों को साफ पानी और साबुन से समय समय पर जरुर धोएं। अगर किसी भी प्रकार का सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर संपर्क करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons