बछड़े को ब्रुसोलोसिस बीमारी से बचाव हेतु दिया गया टीकाकरण
- गर्भ के समय होती है यह बीमारी: डॉ सुनील सिंह
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्य के टीम के द्वारा चार से आठ माह के बछड़े को ब्रुसोलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण तिसरी खटाल में की गई। टीकाकरण अभियान 23 दिसंबर से पांच फरवरी तक पूरे प्रखंड के गांवों में की जायेगी। बताया जाता है कि प्रखंड के सभी पंचायत में गांव-गांव व घर-घर घूमकर कर टीकाकरण करने वाले सदस्य ब्रुसोलोसिस जैसे खतरनाक बीमारी से बचाव के लिये टिका मादा बछड़े को लगाया जाएगा। चाहे वह गाय की हो या भैस की सभी को आठ माह तक के ही आयु वाले को टिका लगाना है।
डॉं सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ब्रुसोलोसिस गर्भ के समय होती है जिससे यह बीमारी होने पर सात माह में ही गर्भपात हो जाती है। यह बीमारी संक्रमित भी होती है जानवर से महिलाये में भी फैलने का डर रहता है। जिसकी रोकथाम हेतु ब्रुसोलोसिस टिका दो एमएल लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में संजय प्रसाद ठाकुर, सीताराम मंडल, रंजीत संगम यादव, ज्योति कुमार, मतियुस टूडू, मनोहर यादव, जीवालाल सहित आठ लोग टीकाकरण के दौरान कोविड 19 का पालन कर स्वास्थ्य किट मास्क, दस्ताना, जूता, ड्रेस आदि पहनकर जुटे हुए है।