हेमंत सरकार के युवा विरोधी नीति के खिलाफ इनौस ने निकाला प्रतिवाद मार्च
- कहा सरकार दो वर्ष पूरे होन पर मना रही है जश्न, नहीं मिला युवाओं को रोजगार
गिरिडीह। आज हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर इंकलाबी नौजवान सभा गिरिडीह की ओर से हेमंत सरकार के युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ झंडा मैदान से टावर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च के अंत में इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से टावर चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रीति भास्कर ने कहा कि एक तरफ हेमंत सरकार अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरे तरफ राज्य के नौजवानों का जो मामला है चाहे वो बेरोजगारी का हो, पलायन का हो या नियुक्तियों का हो सभी जस के तस पड़े हुए हैं।
कहा कि हेमंत सरकार ने जो सपना दिखाया था वो सपना ही रह गया है अगर ये भी सरकार रघुवर के ही नक्शे कदम पर चलेगी तो इस सरकार के खिलाफ पूरे झारखंड के युवाओं को गोलबंद करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व इनोस के उज्जवल साहू, मो. सलमान व इनौस जिला कमिटी सदस्य कमरुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी कर रहे थे। मौके पर इनौस जिला कमिटी के धीरेंद्र कुमार राणा, मनीष वर्मा, फूल देवी, शाहबाज अंसारी, मो. कमरान, एहसान विवेक, विक्की, पंकज सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।