LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दस हजार मूल्य की लकड़ी को वन विभाग ने किया जब्त

  • ईंट भट्ठा संचालक मो. नईम अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह। गावां वन विभाग की टीम ने शनिवार को जमडार गांव से दस हजार रुपए मूल्य की लकड़ी को जब्त किया है। यह कार्रवाई वनकर्मियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया जाता है कि वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि जमडार जंगल से लकड़ी काटकर मो. नईम अंसारी के ईंट भट्ठा पर लाकर खपाने के लिए रखा गया है। सूचना के बाद वनकर्मियों ने टीम गठन कर मामले की सत्यापन के बाद उक्त स्थल पर पहुंचकर लकड़ी को जब्त कर लिया।

वनरक्षी संजयकांत यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जब्त लकड़ी को लाकर वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रखा गया है। मामले में ईंट भट्ठा संचालक मो. नईम अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर वनपाल जयप्रकाश, राम महतो, संजयकांत यादव, बम शंकर वर्मा, सुनील हेम्ब्रम, राजेन्द्र प्रसाद व छोटू दास समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons